Home / Odisha / लायन अल्का सिंघी बनीं लायंस क्लब आफ़ कटक पर्ल की अध्यक्ष

लायन अल्का सिंघी बनीं लायंस क्लब आफ़ कटक पर्ल की अध्यक्ष

सुधाकर कुमार शाही, कटक

लायन अल्का सिंघी लायंस क्लब आफ़ कटक पर्ल की अध्यक्ष बनीं हैं. वर्ष 2021-2022 की नई कार्यकारिणी ने लायन सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व में शपथ ली. कोरोना महामारी को देखते हुए कम संख्या में सदस्यों को बुलाया गया तथा इस दौरान  सरकार द्वारा जारी कोविद-19 गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा गया. अध्यक्ष लायन अल्का सिंघी,  सचिव लायन सरला सिंघी, कोषाध्यक्ष लायन सुनीता गोयनका एवं उनकी पूरी टीम ने शपथ ग्रहण की. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायन कविता जैन जोन चेयरपर्सन,  डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर लायन नीलम शाह उपस्थित रहीं.

लायंस क्लब इंटरनेशनल कार्यकाल एक जुलाई से प्रारंभ हो जाता है. इस दृष्टिकोण से अध्यक्ष अल्का सिंघी एवं सचिव सरला ने प्रारम्भ से ही अपने कार्य को सक्रियता से आरंभ कर दी है. एक जुलाई को विश्व लायंस दिवस पर फलों के पौधे रोपे गए. डॉ दिवस के उपलक्ष्य में जानवरों के डॉ एवं दांत के डॉ को सम्मानित किया गया. वसुन्धरा आश्रम में छोटे बच्चों को दूध का पाउडर डिब्बा एवं उनकी जरूरत की दवाइयां प्रदान की गई. उन बच्चों की केयरटेकर को साड़ियां एवं शॉल भेंट स्वरूप दी गयी. बच्चों के कपड़े धोने के लिए वसुंधरा में एक वाशिंग मशीन प्रदान की गई. अन्य संस्थाओं द्वारा लगाए गए रक्त दान शिविर में पूर्ण रूप सहयोग करते हुए 8 आठ सदस्यों ने रक्तदान भी किया. सचिव सरला सिंघी का कहना है, हमने पिछले वर्ष 52 सप्ताह में 56 कार्य संपादित किए थे.  इस वर्ष भी हम 52 सेवा कार्यों का संकल्प लें कर चल रहे हैं. लायंस क्लब आफ़ कटक पर्ल जिन सदस्यों ने बोर्ड मेंबर के रूप में शपथ ली, उनमें लायन मंजू सिपानी, लायन कविता जैन, लायन सरिता बुधिया, लायन रमा बजाज,  लायन पुष्पा अग्रवाल, लायन विनोद नहाटा, लायन उषा धनावत, लायन अर्चना अग्रवाल, लायन नीलम मोड़ा, लायन सोनिया शर्मा, लायन मधुबाला बुधिया, लायन चंदा देवी संतुका, लायन अनीशा सलात, लायन सुनीता झुनझुनवाला, लायन शालिनी लखोटिया, लायन चंदा मुंधड़ा, लायन सीमा गुप्ता, लायन संतोष अग्रवाल, लायन जयश्री मुंधड़ा, लायन अर्चना चौधरी, लायन किरण चौधरी, लायन रंजू अग्रवाल, लायन सविता सिंघी, लायन पूजा खटोड़ शामिल हैं.

Share this news

About desk

Check Also

डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित

अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *