Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से और 67 की मौत,  कुल मौतों की संख्या 6033 हुई

ओडिशा में कोरोना से और 67 की मौत,  कुल मौतों की संख्या 6033 हुई

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और 67 संक्रमितों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 6033 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, खुर्दा जिले में सर्वाधिक 12 संक्रमितों की मौद हुई है, जिसमें से 8 भुवनेश्वर के हैं. इसी तरह सुंदरगढ़ जिले में 11 संक्रमितों की मौत हुई है.

कटक जिले में 10 तथा पुरी जिले में 6 संक्रमितों की मौत होने की सूचना है. ढेंकानाल जिले में 5 संक्रमितों की मौत हुई है. गंजाम व जगतसिंहपुर जिले में 4-4 संक्रमितों की मौत हो गई है. अनुगूल व भद्रक जिले में 3-3 संक्रमितों की मौत होने की सूचना है.

बालेश्वर,  झारसुगुड़ा व केन्द्रापड़ा जिले में 2-2 संक्रमितों की मौत होने की सूचना है. बरगड़,  जाजपुर, केन्दुझर जिले में 1-1 संक्रमित की मौत हो गई है.

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में एक 67 साल के पुरुष,  एक 54 साल के पुरुष, एक 41 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई है. बालेश्वर जिले में एक 35 साल की महिला,  एक 48 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है. बरगड़ जिले में एक 54 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई है. भद्रक जिले में एक 42 साल के पुरुष,  एक 41 साल के पुरुष, एक 32 साल के पुरुष,  एक 62 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है. भुवनेश्वर में एक 61 साल के पुरुष, एक 60 साल के पुरुष,  एक 59 साल के पुरुष,  एक 75 साल की महिला,  एक 54 साल की महिला, एक 57 साल के पुरुष,  एक 45 साल के पुरुष, एक 70 साल के पुरुष 53 साल के पुरुष,  एक 56 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है.

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कटक जिले में एक 60 साल के पुरुष, एक 52 साल के पुरुष,  एक 50 साल की महिला,  एक 73 साल के पुरुष,  एक 86 साल के पुरुष,  एक 49 साल के पुरुष,  एक 69 साल के पुरुष,  एक 68 साल की महिला,  एक 58 साल के पुरुष व 50 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है.

ढेंकानाल जिले में एक 83 साल के पुरुष,  एक 63 साल के पुरुष,  एक 42 साल की महिला,  एक 70 साल की महिला,  एक 79 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है. गंजाम जिले में एक 74 साल की महिला,  एक 38 साल की महिला,  एक 59 साल के पुरुष,  एक 59 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई है.

जगतसिंहपुर जिले में एक 63 साल की महिला,  एक 55 साल के पुरुष, एक 50 साल की महिला,  एक  75 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई है. जाजपुर जिले में एक 30 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है.

झारसुगुड़ा जिले में एक 56 साल के पुरुष,  एक 55 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है. केन्द्रापड़ा जिले में एक 56 साल के पुरुष,  एक 69 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है. केन्दुझर जिले में एक 61 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई है.

खुर्दा जिले में एक 32 साल के पुरुष,  एक 56 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है. पुरी जिले में एक 60 साल की महिला,  एक 70 साल के पुरुष,  एक 60 साल की महिला,  एक 64 साल के पुरुष,  एक 42 साल के पुरुष,  एक 70 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है.

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुंदरगढ़ जिले में एक 54 साल के पुरुष, एक 32 साल के पुरुष,  एक 65 साल की महिला,  एक 45 साल के पुरुष,  एक 66 साल के पुरुष,  एक 45 साल के पुरुष, एक 31 साल के पुरुष 60 साल की महिला,  एक 45 साल के पुरुष, एक 60 साल की महिला,  एक 36 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है.

Share this news

About desk

Check Also

बलात्कार पीड़ितों की मेडिकल रिपोर्ट सात दिनों जारी करने के निर्देश

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी और निजी डॉक्टरों तथा पंजीकृत चिकित्सकों को लिखा पत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *