Home / Odisha / बलांगीर में एक कुख्यात माओवादी कैडर में हथियार डाला

बलांगीर में एक कुख्यात माओवादी कैडर में हथियार डाला

भुवनेश्वर. प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के एक माओवादी कैडर ने आज उत्तरी रेंज के डीआईजी डॉक्टर दीपक कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. कुमार ने कहा कि एइतू कोर्सा उर्फ ​​सुरजन छत्तीसगढ़ के बीजापुर का रहने वाला है और वह केकेबीएन डिवीजन का एरिया कमांडर था.

पुलिस के मिली जानकारी मुताबिक, वह साल 2013 में भाकपा (माओवादी) के सुनाबेड़ा डिवीजन में शामिल हुआ और बाद में बीबीएम डिवीजन में शिफ्ट हो गया. आखिरी बार 2016 में उसे केकेबीएन डिवीजन में स्थानांतरित कर दिया गया और उसने दसरू के नेतृत्व में काम किया. साल 2018 में सुरजन को कोडंगा महानदी संयुक्त क्षेत्र समिति में एसीएम के पद पर पदोन्नत किया गया था. बताया जाता है कि सुरजन कम से कम सात बड़े हमलों में भाग लिया. वह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पुलिस महानिदेशक अभय की माओवादियों से हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील से प्रभावित था.

डॉ कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र में माओवादी पार्टी की पुरानी विचारधारा के भविष्य से मोहभंग होने के बाद सुरजन लंबे समय से आत्मसमर्पण की सोच-विचार कर रहा था.

Share this news

About desk

Check Also

डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित

अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *