मालकानगिरि. जिले के एमवी 19 गांव के निवासी विकास राय नामक एक व्यक्ति ने एक बच्चे की हत्या का जुर्म कबूल करते हुए आत्मसमर्पण किया. पांच वर्षीय मृतक बच्चा अंकित मंडल शुक्रवार से लापता था. इस बच्चे की हत्या करने की बात कबूल करते हुए राय ने मालकानगिरि पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इस संबंध में उसके परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस नाबालिग लड़के की तलाश कर रही थी, तभी राय पुलिस स्टेशन में आया और आत्मसमर्पण कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, राय ने बच्चे की हत्या कर शव को अपने घर के अंदर एक कंबल में छिपा दिया था. उसके स्वीकारोक्ति के अनुसार शव मौके से बरामद किया गया. राय पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है. मृतक के परिवार ने राय के साथ किसी भी तरह की रंजिश होने से इनकार किया.