ढेंकानाल. निजी चाहरदीवारी के निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में जमे पानी में दो नाबालिग बच्चियों के शव मिले हैं. दुर्घटना जिले के भुवन थाना क्षेत्र के कानेईपाल गांव में हुई है. मृतकों की पहचान प्रियंका पात्र (7) और श्रुति पात्र (6) के रूप में हुई है. दोनों बच्चे शनिवार की शाम एक स्थानीय भोजनालय से सब्जी लेने गए थे. घर लौटते समय दोनों पानी से भरे गड्ढे में गिर गए. खबरों के मुताबिक, एक स्थानीय ने अपनी चाहरदीवारी बनाने के लिए नींव खोदी थी. नाबालिग बच्चियां काफी देर तक घर नहीं लौटीं तो उनके परिजनों ने बीती शाम उनकी तलाश शुरू कर दी. कुछ घंटों के बाद उन्हें खाई के पास बच्चों के जूते मिले. तलाशी के दौरान प्रियंका और श्रुति के शव पानी से भरे गड्ढे से निकाले गए और उन्हें कामाख्यानगर अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.