Home / Odisha / जेएनवी, मुण्डली में स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति का अनावरण

जेएनवी, मुण्डली में स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति का अनावरण

अशोक कुमार पाण्डेय, भुवनेश्वर

जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी), मुण्डली, कटक के प्राकृतिक सुरम्य प्रांगण में स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति का अनावरण विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन तथा कटक जिलाधीश भवानी शंकर चयनी ने किया. उनकी आगवानी समस्त आमंत्रित मेहमानों के साथ विद्यालय के प्राचार्य  रामराज सिंह ने किया. इस अवसर पर नवोदय विद्यालय संस्कृति के तहत आमंत्रित मेहमानों का स्वागत अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ तथा विद्यालय की नर्सरी में तैयार अर्जुन तथा सहिजन का पौधा आदि भेंटकर किया गया. स्वागत में स्कूली बच्चों द्वारा ओडिशी नृत्य की बेमिसाल प्रस्तुति दी गई. अपने स्वागत संबोधन में विद्यालय के प्राचार्य रामराज सिंह ने विद्यालय की चंहुमुखी असाधारण उपलब्धियों से विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन तथा कटक जिलाधीश भवानी शंकर चयनी समेत सभी को अवगत कराया.

इस मौके पर भवानी शंकर चयनी ने 1986 में कुल 30 एकड़ भू-भाग पर अवस्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, मुण्डली, कटक की असाधारण उपलब्धियों की तारीफ की तथा स्कूल के स्टाफ तथा बच्चों को ए बोर्न लीडर आफ यंग माइण्ड्स के आदर्श स्वामी विवेकानन्दजी के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया. गौरतलब है कि ओडिशा में आये चक्रावाती तूफान फनी ने विद्यालय के प्राकृतिक सुषमा को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था. उसके बावजूद भी प्रकृति प्रेमी प्राचार्य  रामराज सिंह के कुशल नेतृत्व में आनन-फानन में भी विद्यालय परिसर में कुल लगभग चार हजार नये पेड़ लगाकर विद्यालय की प्राकृतिक सुषमा को पुनः जीवित कर दिया गया.

Share this news

About desk

Check Also

BMW बीएमडब्ल्यू

भुवनेश्वर में घर से टकराई बीएमडब्ल्यू कार

नियंत्रण खोने के बाद हुआ हादसा सड़क पर लगे बैरिकेड को तोड़ते हुए सीधे घर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *