संबलपुर। शहर के जानेमाने अधिवक्ता ब्रजेन्द्र किशोर पंडा (बूलू) को संबलपुर जिला में संचालित मनरेगा परियोजना का लोकपाल नियुक्त किया गया है। लोकपाल चयन कमेटी के सिफारिशों के आधार पर ओडिशा सरकार ने श्री पंडा को इस पद पर नियुक्ति दिया है। इस सिलसिले में प्रदेश के पंचायतीराज विभाग एवं पेयजल विभाग की ओर से विधिवत विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। साथ ही विभाग के सचिव की ओर से श्री पंडा को नियुक्ति पत्र भी भेजा गया है। आनेवाले एक माह के भीतर श्री पंडा ने अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। गौरतलब है कि श्री पंडा इससे पहले जिला शिशू कल्याण समिति के अध्यक्ष समेत एसोसिएट पीपी के तौरपर अपनी सेवा दे चूके हैं। इस नियुक्ति पर श्री पंडा एवं उनके नाते रिश्तेदारों में खुशी का आलम है।
Check Also
‘पूर्वोदय मिशन’ में पारादीप बनेगा ‘विकास द्वीप’
पारादीप विधानसभा क्षेत्र में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की घोषणा पारादीप। औद्योगिक क्षेत्र …