पुरी. जिले के बसेली शाही थाना क्षेत्र के बड़पोखरी जग के पास रविवार की शाम पूर्व रंजिश को लेकर कुछ बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान जीतेंद्र पुरोहित के रूप में हुई है. वह ओड़िया मठ के पास स्थित अपने घर लौट रहा था, तभी उन पर हमला हुआ.
कुछ महीने पहले कुछ बदमाशों ने उसके घर पर बम फेंका था और इस सिलसिले में आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया था.
पुरी के अतिरिक्त एसपी मिहिर कुमार पंडा ने आज बताया कि मामले के मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है.