Wed. Apr 16th, 2025
  • शहीद भवन नवनिर्वाचित अध्यक्ष के शपथ ग्रहण का साक्षी होगा

  • चुनाव समिति संभालेगी मंच, कार्यकारी अध्यक्ष विजय खंडेलवाल करेंगे शिरकत

  • रमन बगड़िया अध्यक्ष के मुख्य सलाहकार तथा कैलाश प्रसाद सांगानेरिया मीडिया सलाहकार

हेमन्त कुमार तिवारी, कटक
कटक मारवाड़ी समाज का शपथ ग्रहण समारोह 27 जनवरी को शहीद भवन में आयोजित होगा. इस दौरान चुनाव समिति मंच की जिम्मेदारी संभालेगी तथा इस कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष विजय खंडेलवाल शिरकत करेंगे. सूत्रों ने बताया कि शपथ विधि समारोह में
नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशन मोदी मंत्रोच्चारण के साथ शपथ ग्रहण करेंगे. सूत्रों के अनुसार, हेमन्त अग्रवाल महामंत्री होंगे, जबकि कुबेर का पद सुरेश भरालेवाला संभालेंगे. सांगठनिक सचिव दीपक काजरिया होंगे.

अध्यक्ष के मुख्य परामर्शदाता रमन बगड़िय़ा होंगे और अध्यक्ष के मीडिया प्रभारी का भार कैलाश प्रसाद सांगानेरिया संभालेंगे. किशन मोदी की टीम में 11 उपाध्यक्ष, 11 संयुक्त मंत्री होंगे. नारी शक्ति का प्रकोष्ठ और तरुण मंच का गठन होगा. इसके साथ-साथ 11 समितियां होंगी तथा 35 परामर्श दाताओं का एक मंडल होगा.


11 सदस्यीय कोर कमेटी ने यह सब तय किया है. मोदी की टीम सभी घटकों को प्रतिनिधित्व का मौका मिलेगा. सूत्रों ने कहा कि किशन मोदी की टीम का किसी से बैर नहीं रहेगा. समाज से समभाव के साथ यह टीम काम करेगी.

टीम पुराने स्लोगन में कुछ शब्दों को जोड़ते हुए सबका साथ-समाज का विकास-सबका विश्वास के साथ ही समाज सेवा के कार्य को आगे बढ़ाएगी. सूत्रों ने कहा कि हम सबकी साझेदारी और सबकी भागीदारी के मंत्र के साथ आगे बढ़ेंगे.

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *