भुवनेश्वर. ओडिशा में सोमवार से 10वीं व 12वीं की कक्षाएं शुरु हो रही हैं. इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने यह जानकारी दी.
दाश ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इन दोनों कक्षाओं के खोलने के लिए सभी प्रकार की तैयारियों पूरी हो चुकी हैं. नोडल आफिसर जिलों के दौरे पर हैं. विद्यालयों में सेनिटाइजेशन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं छोडना चाहते हैं, उनके लिए आनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था रहेगी.
उन्होंने कहा कि आवश्यक होने पर कक्षाओं में अधिक सेक्शन बनाये जाएंगे. एसओपी के अनुसार, पढ़ाई होगी.
12वीं के नतीजों के संबंध में पूछे गये सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए कहा है. इसे लेकर प्रयास किया जा रहा है.