-
केंद्रापड़ा में सुरक्षा बढ़ायी गयी, कई इलाकों में निशेधाज्ञा लागू
गोविंद राठी, बालेश्वर/केंद्रापड़ा
कुख्यात गैंगस्टर हैदर के शरीर से चार गोलियां मिली हैं. यह जानकारी उसके शव के पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर तथा अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी सुशांत कुमार नायक ने दी. उन्होंने बताया कि उसके शरीर से कुल चार गोलियां निकाली गई हैं, जिसमें उसके पैर के जांघ से दो एवं पेट से दो गोलियां निकाली गईं. इसमें से उनके जांघ पर लगी एक गोली पुरानी होने का दावा उन्होंने किया है. इधर, मुठभेड़ में उसकी मौत के बाद केंद्रापड़ा जिले में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति की आशंका को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार ग्राम पंचायतों कपालेश्वर, गुलनगर, जमाधर और बारिमुला में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके अलावा केंद्रापड़ा कस्बे में 7 प्लाटून फोर्स को तैनात किया गया है.
पुलिस अधीक्षक संदीप संपदा मडकर ने कहा कि कुल 10 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. शनिवार को खूंखार गैंगस्टर एसके हैदर एक मुठभेड़ में मारा गया. चूंकि वह केंद्रापड़ा के रानापड़ा इलाके का मूल निवासी था, इसलिए हमने एहतियाती कदम उठाए हैं और बल तैनात किए गये हैं.
हैदर का शव परिवार के सुपुर्द
गैंगस्टर हैदर के शव का पोस्टमार्टम समाप्त के बाद शाम करीब 5:15 बजे पुलिस प्रशासन की तरफ से उसके मृत शरीर को उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है. कल रात से बालेश्वर आए हैदर के परिवार, जिसमें पत्नी, बेटी, बहू, ने उसके मृत शरीर को लेकर अपने निवास स्थान केंद्रापड़ा ले गए हैं, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस की तरफ से एक टीम को भी साथ भेजा गया है. इस टीम में एक वरिष्ठ अधिकारी एवं सब-इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी सहित एक प्लाटून फोर्स भी साथ भेजा गया है. आज दोपहर करीब 1:00 बजे न्यायधीश की मौजूदगी में हैदर का पोस्टमार्टम शुरू किया गया, जो करीब शाम 4:00 बजे समाप्त हुआ.