ढेंकानाल. जिले के हिंडोल प्रखंड के कांतमिला गांव में बीती रात शिकारियों द्वारा जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाये गए तार के जाल के संपर्क में आने से एक हाथी की मौत हो गयी. एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र में हाथी की यह दूसरी मौत है. इससे पहले 20 जुलाई को ठेंगा गांव के पास एक हाथी मृत पाया गया था. कथित तौर पर किसी बीमारी के कारण उसकी मौत हुई थी.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/05/IAT-400x330.jpg)