भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में और 25 रोगियों की मौत की पुष्टि हुई है. राज्य में कुल 68 कोरोना पाजिटिव रोगियों की मौत की खबर है. खुर्दा जिला में सर्वाधिक 30 रोगियों की मौत पुष्टि हुई है. इनमें भुवनेश्वर के 25 रोगी शामिल हैं. यह जानकारी शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने दी. इन मामलों में गंजाम, जगतसिंहपुर, कंधमाल, मालकानगिरि, नुआपड़ा और सुंदरगढ़ जिलों में एक-एक की मौत हुई है. केंदुझर में छह, मयूरभंज में सात, अनुगूल में आठ, पुरी में 11 की मौत हुई है.
अनुगूल जिले में 65 साल के पुरुष, एक 29 साल के पुरुष, एक 75 साल के पुरुष, एक 50 साल के पुरुष, एक 67 साल के पुरुष, एक 80 साल के पुरुष, एक 50 साल की महिला व एक 50 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर में एक 58 साल के पुरुष, एक 40 साल की महिला, एक 76 साल के पुरुष, एक 44 साल के पुरुष, एक 48 साल के पुरुष, एक 44 साल के पुरुष, एक 73 साल के पुरुष, एक 71 साल के पुरुष, एक 60 साल के पुरुष, एक 39 साल के पुरुष, एक 49 साल के पुरुष, एक 55 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है. भुवनेश्वर के ही एक 40 साल के पुरुष, एक 70 साल के पुरुष, एक 71 साल के पुरुष, एक 62 साल के पुरुष, एक 79 साल के पुरुष, एक 75 साल के पुरुष, एक 70 साल की महिला, एक 38 साल के पुरुष, एक 57 साल के पुरुष, एक 53 साल के पुरुष, एक 73 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है.
गंजाम जिले में एक 65 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई है. जगतसिंहपुर जिले में एक 55 साल की महिला तथा कंधमाल जिले में एक 75 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है. केन्दुझर जिले में एक 35 साल के पुरुष, एक 70 साल के पुरुष, एक 51 साल के पुरुष, एक 38 साल के पुरुष, एक 31 साल के पुरुष तथा एक 38 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, खुर्दा जिले में एक 45 साल की महिला, एक 45 साल के पुरुष, एक 64 साल के पुरुष, एक 45 साल की महिला, एक 88 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है.
मयूरभंज जिले में एक 60 साल के पुरुष, एक 45 साल के पुरुष, एक 55 साल की महिला, एक 70 साल की महिला, एक 61 साल की महिला, एक 65 साल के पुरुष तथा एक 56 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है.