गोविंद राठी, बालेश्वर
बालेश्वर सदर विधायक स्वरूप कुमार दास ने आज नगरपालिका के वार्ड 26 एवं 29 के अंतर्गत ज्योति बिहार एवं बुद्ध बिहार क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान इस क्षेत्र से बहने वाले महानाले की स्थिति का जायजा लिया. बारिश के दिनों में इस अंचल में जलजमाव की शिकायत मिलती रहती थी, इससे स्थानीय लोगो को होने वाली परेशानियों के स्थाई समाधान के लिए दास ने सभी अंचल का भ्रमण किया. सभी क्षेत्रों में जहां नाले से पानी भर जाता है, वहां जल निकासी और सड़क समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को सूचित किया.
इसके बाद नगरपालिका के 16 नबंर वार्ड के अंतर्गत अजीमाबाद, नुआपोखरी किनारे पर बन रहे आंगनबाडी केंद्र का निरीक्षण किया. इसके साथ ही इस अंचल में बार-बार विद्युत की समस्या के बारे में विभाग के अधिकारियों से बातचीत की एवं वहां मौजूद आंगनबाड़ी केंद्र के सदस्यों से चर्चा भी की. इस दौरान बीजद के नगर अध्यक्ष सनत दास, अनंत ढाल, दीप्तिकांत साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चिन्मयी परिदा, निर्मला दास, संध्या नायक, सस्मिता दास प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


