गोविंद राठी, बालेश्वर
एक बार फिर पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे कुख्यात अपराधी शेख हैदर को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. उसके मरने की पुष्टि बालेश्वर जिला मुख्य अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक मृत्युंज मिश्र ने की है. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि मुठभेड़ के दौरान हैदर को कितनी गोलियां लगी हैं. उसके शव का पोस्टमार्टम इसी अस्पताल में किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि उसे चौद्वार जेल से बारिपदा जेल ले जाया जा रहा था. इस दौरान गैंगस्टर हैदर ने सिमुलिया के पास भागने की कोशिश की. इस दौरान पकड़ने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. भागने की कोशिश कर रहे हैदर को पुलिस ने गोली मारी है. मुठभेड़ में हैदर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसको बालेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि उसके पैर और पेट में गोली लगने से उसकी मौत हो गयी है.
कुछ महीने पहले वह कटक एससीबी मेडिकल से बिरयानी में ड्रग्स मिलाकर भागने में सफल रहा था. घटना उस समय मुख्य मुद्दा बन गई थी. इस घटना ने राज्य पुलिस को मुश्किलों में डाल दिया था. इसके बाद राज्य पुलिस की एक विशेष टीम ने हैदराबाद से उसे गिरफ्तार किया.
एक बार फिर पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे कुख्यात अपराधी शेख हैदर को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. सूत्रों ने दावा किया है कि पुलिस की गोली से हैदर की मौत हो गयी है, जबकि आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है.https://t.co/9L8iWq5x9m
— INDO ASIAN TIMES (@IndoAsianTimes) July 24, 2021
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


