भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा के भक्त कवि मधुसूदन राव को उनकी जयंती पर आज श्रद्धांजलि अर्पित की. ट्विटर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लिखा है कि मैं ओड़िया भाषा आंदोलन के पुरोधा भक्त कवि मधुसूदन राव को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि यह एक आदर्श कवि, आदर्श शिक्षक और समाज सुधारक होने के साथ-साथ ओड़िया भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए जो किया, उस योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. उनका यह योगदान सदैव याद किया जाता रहेगा. इसके अलावा आज विभिन्न जगहों पर भी भक्त कवि मधुसूदन राव उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
Check Also
प्रोफेसर पर प्लस-3 की छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
न्याय की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन जारी प्राध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज, …