भुवनेश्वर. कीट और कीस के संस्थापक डॉक्टर अच्युत सामंत को सीएसआई लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान भुनेश्वर में आयोजित कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया (सीएसआई) के 53 ओवर वार्षिक सम्मेलन में प्रदान किया गया. वार्षिक सम्मेलन के तीसरे दिन आयोजित समापन समारोह में सीएसआई की तरफ से यह प्रतिभाशाली सम्मान ओडिशा हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय के मिश्रा ने सामंत को प्रदान किया. इस मौके पर पीएमओ में साइबर सुरक्षा सलाहकार डॉक्टर गुलशन राय, आईएवाईपी के अध्यक्ष प्रोफेसर माइक हिनची, नेशनल बोर्ड आफ एक्रीडिटेशन के चेयरमैन प्रोफेसर केके अग्रवाल, सम्मेलन कमेटी के चेयरमैन प्रोफेसर आरके व्यास, कार्यक्रम समिति के चेयरमैन पीके बेहरा, सीएसआई 2020 के सह-संयोजक इंजीनियर एनके बेहरा, सीएसआई इंडस्ट्रीज कमेटी के कोऑर्डिनेटर अंकुर बी पटेल तथा अन्य गणमान्य विशिष्ट अतिथि भी इस मौके पर उपस्थित थे. सम्मान ग्रहण करने के बाद सामंत ने चयन समिति के प्रति आभार जताया तथा कहा कि यह पुरस्कार उनको निरंतर कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहेगा. उन्होंने यह पुरस्कार अपने समस्त शुभचिंतकों के प्रति समर्पित किया.
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …