Home / Odisha / 22 जनवरी से बारिश की संभावना

22 जनवरी से बारिश की संभावना

  •  कुछ जिलों के लिए मौसम विभाग ने पीली चेतावनी जारी की

    भुवनेश्वर. राज्य में इन दिनों तापमान के उतार-चढ़ाव के बीच 22 जनवरी से बारिश होने की संभावना है. आज यह संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 जनवरी को राज्य में बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है. भुनेश्वर स्थित मौसम विभाग के केंद्र के अनुसार, इन दो दिनों में सुंदरगढ़, केंदुझर, मयूरभंज जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा गरज के साथ बिजली भी गिर सकती है. इस लिए लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. मौसम के बदलते करवट को लेकर तटीय इलाके के कुछ जिलों के लिए पीली चेतावनी भी जारी की गई है.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …