गोविंद राठी, बालेश्वर
प्रधानमंत्री के ‘मिशन ईस्ट’ की सफलता बालेश्वर में रेलवे मंडल की स्थापना पर निर्भर है. ऐसा केवल बालेश्वर के पूर्व जिलाधिकारी और वर्तमान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ही कर सकते हैं. बालेश्वर कांग्रेस उम्मीदवार नवज्योति पटनायक ने शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मांग की कि वह इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को अपने कंधों पर लें और निर्धारित समय के भीतर इसे पूरा करें.
पटनायक ने अपने पत्र में कहा कि बालेश्वर उत्तरी ओडिशा की व्यावसायिक राजधानी है और यहां एक रेलवे मंडल की जरूरत है. इससे उत्तर ओडिशा में औद्योगिक विकास में तेजी आएगी और साथ ही रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे. इसलिए रेलवे के बुनियादी ढांचे का विकाश जरूरी है. बालेश्वर-नीलगिरि रेलवे लाइन के बीच का क्षेत्र सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ रहा है. यदि यह रेलवे लाइन को वास्तविक रुप दिया जाए एवं केंदुझार तक विस्तारित किया जाता है, तो यह क्षेत्र उत्तर ओडिशा के वाणिज्यिक और औद्योगिक केंद्र बालेश्वर से जुड़ा जा सकता है. वहां उत्पादित होने वाले लौह पत्थर और मैंगनीज जैसे अन्य भंडारित प्राकृतिक संसाधनों को केंदुझर से आसानी से लाया जाया जा सकता है और रोजगार मिल सकता है. इसी प्रकार जलेश्वर-दीघा रेल लाइन परियोजना पर्यटन क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. पटनायक ने बताया कि रेलवे लाइन प्राकृतिक आपदाओं, विशेषकर बाढ़ के दौरान राहत देने में भी विशेष रूप से सहायक हो सकती है.