भद्रक. ओडिशा पुलिस ने शनिवार को भद्रक जिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से एक करोड़ रुपये से अधिक की ‘ब्राउन शुगर’ सहित अन्य कीमती सामान जब्त किया.
भद्रक के पुलिस अधीक्षक चरण सिंह मीणा ने कहा कि एक प्रवर्तन अभियान के दौरान भद्रक ग्रामीण पुलिस ने एनएच-16 पर चरंपा के पास चार व्यक्तियों को ले जा रहे एक ऑटो-रिक्शा से 1,090 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की.
जब्त ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य एक करोड़ रुपये से अधिक बताया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस ने एक लाख रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन और अन्य सामान भी बरामद किया है.
गिरफ्तार चार आरोपियों में दो भद्रक जिले के हैं, जबकि अन्य दो बालेश्वर जिले के हैं, जो कथित तौर पर ओडिशा में मादक पदार्थों की तस्करी का गढ़ माना जाता है.
पुलिस ने कहा कि तीन आरोपी ऑटो रिक्शा से बालेश्वर जिले के जलेश्वर इलाके में गए थे और एक दवा आपूर्तिकर्ता से ड्रग्स की खरीद की थी, जबकि चौथे आरोपी ने भद्रक और उसके आसपास के इलाकों में ब्राउन शुगर की आपूर्ति की थी.