बरगड़. सोहेला पुलिस ने गांजा तस्करी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 233 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है.
वाहन चेकिंग के दौरान सोहेला पुलिस ने आरोपियों को मादक पदार्थ की तस्करी करते पकड़ा. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक इनोवा कार, एक स्विफ्ट डिजायर कार, छह मोबाइल फोन और 13,120 रुपये नकद भी बरामद किया है.
आरोपियों की पहचान हेमराज निषाद, संजय त्रिपाठी, अजय त्रिपाठी और गौरव खापर्डे के रूप में बतायी गयी है. पुलिस ने कहा कि सभी पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.
आरोपी व्यक्तियों पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें अदालत में भेज दिया गया है.
बरगड़ के एसपी राहुल जैन ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोहेला थाने की पुलिस टीम ने पद्मपुर एसडीपीओ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में सोहेला प्रखंड कार्यालय के सामने एनएच 53 पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी व्यक्तियों को पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि दोनों वाहनों से जब्त गांजा की अनुमानित बाजार कीमत 12 लाख रुपये से अधिक है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

