बालेश्वर. यहां के सहदेवखुन्टा मॉडल थाना पुलिस ने शहर के अरड बाजार अंचल में छापा मारकर 12 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है. इसके साथ ही इस मामले में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. जब्त ब्राउन शुगर का बाजार भाव करीब एक लाख बीस हजार रुपये बताया जा रहा है. इसके साथ पुलिस ने आरोपी के पास से 1700 रुपये नकद भी बरामद किया है. आरोपी कि पहचान मंजू दास (35) उर्फ मामा के रुप में हुई है.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-07-17-at-6.22.19-PM-660x330.jpeg)