-
बच्चों की मौत, मां की हालत स्थित
फूलबाणी. कंधमाल जिले के रायकिया में बीती रात एक पारिवारिक झगड़े के बाद एक महिला ने कथित तौर पर अपने दो बच्चों को कुएं में धकेल दिया और बाद में आत्महत्या का प्रयास किया.
महिला का नाम भाग्यलक्ष्मी पात्र के रूप में बताया गया है. जानकारी के अनुसार, महिला का अपने पति राजेश पात्र के साथ नियमित रूप से झगड़ा हुआ करता था. कल दोपहर एक बार फिर झगड़े के बाद वह अपने नौ साल के बेटे और पांच साल की बेटी को लेकर घर से निकल गई.
बाद में उसने बच्चों को अपने घर के पास एक कुएं में धकेल दिया और खुद भी कुएं में भी कूद गई. स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों की मदद से तीनों को निकाला और रायकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया.
भाग्यलक्ष्मी की हालत स्थिर बताई जा रही है. इस घटना की सूचना मिलने पर रायकिया पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

