पुरी. महाधाम पुरी में महाप्रभु श्री जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के आयोजन तहत घरवापसी बाहुड़ा यात्रा के मद्देनज़र पुरी में सोमवार रात 8 बजे से धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की जाएगी. इसकी जानकारी शनिवार को कलेक्टर समर्थ वर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि रथयात्रा के दौरान लगाए गए प्रतिबंध बाहुड़ा यात्रा के दौरान भी लागू रहेंगे. बड़दांड में रहने वाले लोगों को बाहुड़ा यात्रा देखने के लिए अपनी छतों पर एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

