– नेताओं ने कहा- राजनीति में गुंडाराज को मंजूरी नहीं दी जा सकती
– बाउंसरों को तैनात करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
भुवनेश्वर. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को बाउन्सर तैनात किये जाने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा विधायक सुरेश राउतराय ने असंतोष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यालय में इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए थी. राजनीति में गुंडाराज को मंजूरी नहीं दी जा सकती. इसी तरह पार्टी के एक अन्य नेता तथा विधायक ताराप्रसाद वाहिनीपति ने भी कहा कि इस घटना से कांग्रेस को नुकसान होगा. लोग इसे अच्छा नहीं मानते. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कांग्रेस भवन में पार्टी के संगठन के बारे में चर्चा करने के लिए पार्टी के प्रदेश प्रभारी जीतेन्द्र सिंह आये थे. सांगठनिक फेरबदल को लेकर चर्चा के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की थी. किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न हो इसके लिए बाहर से बाउंसर लाया गया था. राउतराय ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने निरंजन पटनायक को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. इस कारण 95 प्रतिशत लोग उनके साथ खड़े हैं, लेकिन निरंजन पटनायक घबरा रहे हैं. उन्हें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं, लेकिन जिस ढंग से बाहर से लोगों को लाया गया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने अपनी राजनीतिक करियर में ऐसी बात कभी नहीं देखी. वाहिनिपति ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस भवन में जिस ढंग की अनुशासनहीनता का प्रदर्शन हुआ, वह सही नहीं है. इस तरह पार्टी कार्यालय में बाउंसरों की तैनाती करना भी अच्छी बात नहीं है. इससे आम लोगों में गलत संदेश जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बाउंसरों की तैनाती की है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …