Home / Odisha / कटक मारवाड़ी क्लब संचालन समिति की सभा आयोजित

कटक मारवाड़ी क्लब संचालन समिति की सभा आयोजित

कटक. माणिक घोष बाजार स्थित मारवाड़ी क्लब के पेट्रोन सदस्यों की सभा मारवाड़ी क्लब संचालन समिति अध्यक्ष गणेश कंदोई की अध्यक्षता में आयोजित हुई. कोरोना के मद्देनजर सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए सिमित सदस्यों के साथ यह सभा आयोजित की गयी. इस दौरान सर्वप्रथम गणेश कंदोई ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए बताया कि मारवाड़ी क्लब की दूसरी मंजिल पर छह वातानुकूलित कमरे, दो ड़ोरमेटरी, एक छोटा हॉल, एक रसोई बनकर तैयार हो गई है. लिफ्ट भी तैयार है.

उसके पश्चात सम्पत्ति मोड़ा को बीजू महिला जनता दल के राज्य उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सम्मानित किया गया. सभा उपरांत मुख्य अतिथि रामकरण अग्रवाल ने लिफ्ट एवं नवनिर्मित दूसरी मंजिला का उद्घाटन किया. इस दौरान पूजा हवन में पुष्पांजलि दी गई. इस कार्यक्रम में मारवाड़ी क्लब के महासचिव शंकर गुप्ता, संजय शर्मा, दाउदयाल अग्रवाल, देवकी नंदन जोशी, विश्वनाथ धानुका, सुरेश कमानी, दिनेश जोशी, नरेंद्र मोदी, सतीश गोयनका सभी ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग किया.

Share this news

About desk

Check Also

‘पूर्वोदय मिशन’ में पारादीप बनेगा ‘विकास द्वीप’ 

पारादीप विधानसभा क्षेत्र में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की घोषणा पारादीप। औद्योगिक क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *