संबलपुर। स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में नवनिर्मित भवन का उदघाटन किया गया। इस भवन में अतिरिक्त जिला दौरा जज अदालत लगेगी। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डा. बी आर षडंगी ने वीडियो कांफे्रंसिंग के जरिए इस भवन का उदघाटन किया। गौरतलब है कि पिछले दिनों जस्टिस तपन महांति ने अतिरिक्त जिला दौरा जज के तौरपर अपना कार्यभार संभाला है। अब वे इस अदालत में बैठकर विभिन्न केसों की सुनवाई एवं फैसला तय करेंगे। उदघाटन समारोह में जिला जज संतोष जेना, परिवार अदालत के जज अनूप चंदन एवं द्वितीय अतिरिक्त जिला जज ममिता दास इस अवसर पर उपस्थित रहे। उदघाटनी सभा का संचालन सिविल कोर्ट के रजिष्ट्रार विश्वजीत गौतम ने किया। कोर्ट प्रबंधक गुरुजीत मिश्र, सिस्टम अधिकारी देवाशीष महांति एवं सिस्टम सहायक गोपीनाथ दास ने सहयोग किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
