सम्बलपुर : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने एक नई सीएसआर पहल में आकांक्षाजिला जिला कार्यक्रम के तहत 19 सरकारी विद्यालयों की बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए ‘आरोहन’ परियोजना के तहत कंधमाल जिला प्रशासन को 4.04 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
इस परिप्रेक्ष में फुलवाणी में कंधमाल जिले के जिलाधीश डॉ0 वृन्दा डी एवं एमसीएल के महाप्रबंधक(सीएसआर) श्री पी के चक्रवर्ती उभय एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ।
इस परियोजना के तहत उक्त विद्यालयों को कंपनी की सीएसआर पहल के तहत शैक्षणिक माहौल बढ़ाने और मौजूदा बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए टेबुल, कुर्सी, डेस्क, एलईडी लाइट, शौचालय, अतिरिक्त क्लास रूम, डाइनिंग हॉल आदि उपलब्ध कराए जाएंगे । यह परियोजना दो वर्ष के अन्दर कार्यन्वित किये जायेंगे।