Home / Odisha / पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस

पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस

अत्या​वश्यक सामग्रियों के दाम कम करे मोदी सरकार, वरना छोड़े गद्दी : कांग्रेस विधायक सुर राउतराय

भुवनेश्वर. पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के प्रतिवाद में बुधवार को राज्य कांग्रेस पार्टी की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. भुवनेश्वर मास्टर कैंटीन चौक पर शताधिक संख्या में कांग्रेस के नेता एकत्र हुए और केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी किए. वरिष्ठ कांग्रेस नेता विधायक सुर राउतराय ने कहा है कि डीजल, पेट्रोल, खाने के तेल, गैस आदि सभी सामग्रियों की कीमत तेजी से बढ़ रही है. जनता त्रस्त आ चुकी है. विधायक ने कहा है कि मोदी सरकार विभिन्न जरूरी सामग्रियों की कीमत कम करे अन्यथा गद्दी छोड़े.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतिवाद रैली में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. इसमें पूर्व सांसद तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप माझी, सूर राउतराय प्रमुख रूप से उपस्थित रहकर केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की. महिला कांग्रेस की तरफ से भी आज पेट्रोल डीजल की कीमत में हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा है कि इस प्रतिवाद का निश्चित रूप से प्रभाव पड़ेगा. आज जिस प्रकार से पेट्रोलियम पदार्थ के दाम बढ़ रहे हैं, उससे अन्य सामग्रियों की कीमत भी बढ़ रही है. लोगों की परेशानी बढ़ रही है, ऐसे में आज कांग्रेस ने यह विरोध प्रदर्शन किया है. उसी तरह से वाम दलों द्वारा आगामी 15 जुलाई को लोगों से पेट्रोल एवं डीजल ना भरवाने के लिए अनुरोध किया गया है, जिसका कांग्रेस समर्थन करेगी. लोगों से एक दिन डीजल, पेट्रोल, गैस नहीं खरीदने के लिए अनुरोध किया गया है. पटनायक ने कहा है कि 17 जुलाई को हस्ताक्षर पेपर संग्रह कर दरदाम कम करने के लिए सरकार के पास मांग की जाएगी.

Share this news

About desk

Check Also

अटल बिहारी वाजपेयी: एक महान राजनेता और कवि

राजनीतिक विज्ञान और हिंदी साहित्य में स्नातक की शिक्षा ली और समाज सेवा के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *