Home / Odisha / मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

– दिवंगत सदस्यों को दी गई श्रद्धांजलि
– उद्योगपति लक्ष्मण महिपाल होली बंधु मिलन आयोजन समिति के चेयरमैन मनोनीत


भुवनेश्वर. मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर की कार्यकारिणी की एक अहम बैठक स्थानीय मारवाड़ भवन में अध्यक्ष संजय लाठ की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस दौरान सबसे पहले सोसाइटी के सबसे बयोवृद्ध सदस्य व समाजसेवी स्वर्गीय युगल किशोर झुनझुनवाला और अन्य दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने दो मिनट तक मौन रखकर अपनी श्रद्धा अर्पित की. इसके बाद अपने स्वागत भाषण में अध्यक्ष संजय लाठ ने 2019 वर्ष के दौरान सोसाइटी द्वारा किये गये अनेकानेक सामाजिक सेवा कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने गत वर्ष श्री जगन्नाथ पुरी में चार जुलाई को जगन्नाथ भगवान की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के दौरान सोसाइटी की ओर से उपलब्ध कराई गई जगन्नाथ भक्त सेवा आदि की भी जानकारी सदन को दी। संजय लाठ अध्यक्ष ने सहयोग के लिए भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी के समस्त घटक संगठनों के प्रति आभार जताया. कोषाध्यक्ष सीए सुरेन्द्र अग्रवाल ने गत वर्ष के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया गया. अध्यक्ष संजय लाठ ने 2020 होली बंधु मिलन आयोजन कमेटी के चेयरमैन के लिए उद्योगपति लक्ष्मण महिपाल के नाम का सुझाव दिया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया. इस बैठक में सोसाइटी की कार्यकारिणी के अनेक सदस्यगण उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर

मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *