भुवनेश्वर. हैदराबाद पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार को भुवनेश्वर से पांच साइबर अपराधियों को कर्ज देने के बहाने करीब 30 लाख रुपये लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान आदित्य नारायण महापात्र, लक्ष्मीधर मुर्मू, प्रमोद नायक, सौम्य रंजन पटनायक और देवाशीष ओझा के रूप में हुई है. तीन आरोपी घाटिकिया इलाके के हैं, जबकि दो अन्य बरमुंडा के रहने वाले हैं.
उन्होंने दो खातों से कथित तौर पर 15 लाख रुपये लूटे थे. हैदराबाद पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भरतपुर पुलिस की मदद से उन्हें भुवनेश्वर से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आईपीसी की धारा 419, 420 और आईटी एक्ट की धारा 66-सी के तहत मामला दर्ज किया है. ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद हैदराबाद पुलिस जांच के लिए साथ ले जायेगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

