Home / मायुमं भुवनेश्वर के तीज महोत्सव में झलकी 12 ज्योतिर्लिंगों की आभा

मायुमं भुवनेश्वर के तीज महोत्सव में झलकी 12 ज्योतिर्लिंगों की आभा

  • सनातनी संस्कृति से सराबोर रहा आयोजन

  •  नेतृत्व और सहयोग ने रचा सफलता का इतिहास

भुवनेश्वर। सावन की पावन छांव में मारवाड़ी युवा मंच, भुवनेश्वर द्वारा आयोजित ‘तीज महोत्सव’ रविवार को भव्यता और आध्यात्मिकता से परिपूर्ण रहा। पूरे आयोजन में भारतीय सांस्कृतिक धरोहर और सनातनी धर्म की महत्ता को सुंदरता से दर्शाया गया, जिसने उपस्थितजनों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम की सबसे अनोखी विशेषता रही 12 ज्योतिर्लिंगों की भव्य झांकी, जिनकी अद्भुत सजावट ने श्रद्धा और सौंदर्य का संगम उपस्थित किया। हर ज्योतिर्लिंग की प्रस्तुति ने जैसे शिवभक्ति की एक सजीव अनुभूति कराई।

इस आयोजन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नृत्य, गायन और धर्म-संस्कृति से जुड़ी झलकियां भी शामिल रहीं, जिनमें मंच की युवा प्रतिभाओं ने अद्वितीय ऊर्जा और समर्पण के साथ भाग लिया।

इस सुंदर आयोजन का नेतृत्व अध्यक्ष युवा गीतांजलि केजरीवाल ने किया, जिनकी दूरदृष्टि और संगठन क्षमता से पूरा कार्यक्रम अत्यंत व्यवस्थित और आकर्षक बना।

पूर्व अध्यक्षगण युवा किशन खंडेलवाल, किशन बलोदिया और मुन्ना अग्रवाल का मार्गदर्शन एवं समर्थन प्रेरणादायक रहा।

कोरियोग्राफी में अमित सर की पल्ज और अभिव्यक्ति की रचनात्मकता, इवेंट और सजावट में चंदन भाई का जादू तथा युवा अमित सिंघानिया का सहयोग ने इस आयोजन को श्रेष्ठता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

कार्यक्रम की शान बने कनवेनर्स

कार्यक्रम को सफलता दिलाने में युवा कनवेनर्स दुर्गा पेड़िवाल, ज्योति सोमानी, उपाध्यक्ष शीतल सिंघानिया का विशेष योगदान रहा।

मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस सांस्कृतिक उत्सव की शोभा बढ़ाने पहुंचे कई सम्मानित अतिथि जिनमें प्रमुख रूप से एसके सुरेका, रंजीत वैद, युवा वीरेंद्र बेतला, युवा रश्मि बेतला, नथमल चनानी, मुरली शर्मा, कमला अग्रवाल, सीमा गुप्ता, रोटरियन विजय अग्रवाल तथा अन्य गणमान्यजनों की उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।

अध्यक्ष युवा गीतांजलि केजरीवाल ने इस आयोजन के सफल संचालन में सहयोग देने हेतु मंच ने सभी आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सचिव युवा जगमोहन पेड़िवाल, कोषाध्यक्ष कोमल शाह ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन की।

Share this news