काठमांडू। प्रतिनिधि सभा में विपक्षी दलों के हंगामे के बीच रविवार को सरकार ने ‘आर्थिक सर्वेक्षण’ पारित करवा लिया है। प्रतिनिधि सभा की बैठक शुरू होते ही विपक्षी दल के सांसद वेल के आगे खड़े होकर नारेबाजी करने लगे।
गृहमंत्री रवि लामिछाने की इस्तीफे की मांग करते हुए नेपाली कांग्रेस के सांसद नारेबाजी कर रहे थे। विपक्षी दलों की नारेबाजी और विरोध के बीच स्पीकर देवराज घिमिरे ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद का प्रस्ताव पेश किया, जिसे ध्वनि मत से बहुमत से पारित होने की घोषणा की।
विपक्षी दलों के विरोध के बावजूद वित्त मंत्री ने बजट पूर्व पेश होने वाले सरकार का आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश कर दिया। वित्त मंत्री वर्षमान पुन को सदन तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। विपक्षी सांसदों के साथ धक्का-मुक्की करने के बाद पहुंचे वित्त मंत्री ने सरकार का आगामी आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया, जिसे बिना चर्चा के ही पारित कर दिया गया।
साभार – हिस