Home / Nepal / बीआरआई फोरम में सहभागी होने के लिए नेपाल के उपप्रधानमंत्री चीन रवाना

बीआरआई फोरम में सहभागी होने के लिए नेपाल के उपप्रधानमंत्री चीन रवाना

काठमांडू, चीन के द्वारा बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) पर आयोजित समारोह में सहभागी होने के लिए नेपाल के उपप्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री नारायणकाजी श्रेष्ठ सोमवार को बीजिंग रवाना हुए हैं। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तरफ से इस समारोह का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है।

17-18 अक्टूबर से शुरू होने वाले बीआरआई फोरम फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन सम्मेलन में उन सभी देशों को सहभागी कराया गया है जो चीन के इस महत्वाकांक्षी परियोजना में सहभागी होने के समझौते पर हस्ताक्षर कर चुके हैं। नेपाल भी 2017 से चीन के बीआरआई में सहभागी होने के लिए हस्ताक्षर कर चुका है। यद्यपि अब तक नेपाल में बीआरआई के अन्तर्गत किसी भी परियोजना की शुरुआत नहीं हो पाई है।

उपप्रधानमंत्री के सचिवालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक नारायणकाजी श्रेष्ठ आज रात को चीन के राष्ट्रपति के तरफ से आयोजित रात्रिभोज में सहभागी होने वाले हैं जबकि कल सुबह बीआरआई फोरम हरित विकास संबंधी सम्मेलन में नेपाल का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना पक्ष रखने वाले हैं। दो दिन के सम्मेलन के दौरान बीआरआई के कार्यान्वयन व प्रगति पर समीक्षा भी किए जाने की जानकारी दी गई है।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

नेपाल के सहकारी घोटाले की जांच को लेकर संसदीय जांच समिति के गठन पर नहीं बन पाई सहमति

काठमांडू। सहकारी घोटाले में गृहमंत्री की संलग्नता की जांच को लेकर संयुक्त संसदीय जांच समिति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *