काठमांडू। पहली बार एशिया कप खेलने जा रही नेपाली क्रिकेट टीम ने कप्तान रोहित पौडेल के साथ पाकिस्तान रवाना होने से पहले पशुपतिनाथ मन्दिर में दर्शन किये। पाकिस्तान और श्रीलंका में 30 अगस्त से होने जा रहे एशिया कप क्रिकेट में भाग लेने के लिए नेपाली क्रिकेट टीम मुल्तान पहुंच चुकी है।
नेपाली क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान रवाना होने से पहले अपने कोच मोंटी देसाई के साथ काठमांडू के पशुपतिनाथ मन्दिर में विशेष पूजा की। मन्दिर के तरफ से सभी खिलाड़ियों और कोच को रूद्राक्ष की माला प्रसाद के रूप में दी गई। यह पहली बार है जब नेपाली क्रिकेट टीम ने किसी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने के लिए क्वालीफाई किया है।
पाकिस्तान और श्रीलंका में 30 अगस्त से होने जा रहे एशिया कप क्रिकेट में भाग लेने के लिए नेपाली क्रिकेट टीम मुल्तान पहुंच चुकी है। एशिया कप का पहला मुकाबला नेपाल और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में ही खेला जाने वाला है। नेपाल का दूसरा मुकाबला भारत के साथ 4 सितम्बर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा।