काठमांडू। नेपाल के मुस्तांग जिले के कागबेनी में पिछले हफ्ते बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए दो बैंकों के भवन के मलबे से 1.70 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। बाढ़ से हालात सामान्य होने के बाद सरकार क्षतिग्रस्त भवनों के मलबे को साफ करवा रही है। इस दौरान दो बैंकों के मलबे से यह रुपये मिले हैं।
मुस्तांग के प्रमुख जिलाधिकारी अनुप केसी ने बताया कि कागबेनी में 13 अगस्त को भारी बारिश एवं बाढ़ ने तटीय इलाके के कई घरों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था। इन घरों के मलबे को हटाने के दौरान प्रभु बैंक और नेपाल इनवेस्टमेंट बैंक की कागबेनी शाखा भवन के मलबे से कुल 1.70 करोड़ रुपये नकद मिले। कागबेनी इलाके में बाढ़ के कारण एक पुलिस चौकी का भवन, वार्ड कार्यालय सहित कुल 29 घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिलाधिकारी ने एक माध्यमिक विद्यालय, एक धर्मशाला सहित 13 घरों के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की भी जानकारी दी।