काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ और विदेश मंत्री एनपी साउद ने भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। प्रधानमंत्री प्रचंड ने अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी और सम्पूर्ण भारतीय जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। प्रचंड ने ट्विटर पर अपने संदेश में भारत में शांति, प्रगति और समृद्धि की कामना की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी प्रचंड को उनके संदेश के लिए धन्यवाद दिया है।
नेपाल के विदेश मंत्री एनपी साउद ने भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को बधाई संदेश भेजा है। अपने संदेश में साउद ने भारत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साउद के संदेश पर भारतीय विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने धन्यवाद देते हुए दोनों देशों के बीच के रिश्ते को और प्रगाढ़ होने की उम्मीद जताई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
