अशोकनगर, जिला मुख्यालय से 15 किमी की दूरी पर स्थित शाढौरा कस्बे के नजदीक एक निजी कम्पनी के डामर प्लांट पर शनिवार की शाम आग लगने से दो मजदूरों के जलने की खबर है, मौके पर कलेक्टर एवं प्रशासनिक अमला पहुंच गया है।
जानकारी अनुसार बताया गया कि शाढौरा से फरदाई रोड़ स्थिति एक निजी कम्पनी के डामर प्लांट में शाम 7 बजे के दरम्यान अचानक आग लग गई। जानकारी लगते ही कलेक्टर अभय वर्मा एवं फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गईँ हैं।
कलेक्टर अभय वर्मा का कहना है कि आग की चपेट में दो मजदूर आए हैं, जिनमें एक मजदूर का अभी तक पता नहीं चल सका है, जबकि दूसरे मजदूर को गुना जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
साभार – हिस
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …