हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
कोरोना महामारी के बीच लोगों के लिए दुखों का समाधान विषय पर सेमिनार 13 जून को शाम सात बजे आनलाइन सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. इस सेमिनार का आयोजन थिंकर्स क्लब और ग्लोबल ओड़िया संगठन ज़ूम के माध्यम से कर रहा है. इसका संयोजक सुधाश्री दाश, दुबई से करेंगी. परिचय सत्र की जिम्मेदारी बरदा दास, संस्थापक अध्यक्ष, थिंकर्स क्लब निर्वहन करेंगे. स्वागत भाषण किशोर द्विवेदी गेस्ट ऑफ ऑनर, चेयरमैन, वर्ल्ड ओडिशा सोसाइटी देंगे. इस मौके पर बतौर अतिथि वक्ता स्वामी मुक्तानन्द परिव्राजक, वानप्रस्थ साधक आश्रम, रोजाद, गुजरात, विश्लेषक डॉ ऐश्वर्या विस्वाल, अतिथि वक्ता स्वामी सुधानन्द सरस्वती, संस्थापक श्रुतिन्यास शामिल होंगे. इसके बाद धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुनंदा मिश्रा पंडा, कनाडा से करेंगी.
Join Zoom Meeting-
https://us02web.zoom.us/j/7418172282?pwd=NUZCMHRRUXl1NVYxVEZab0d5RlllQT09
Technical Help- 9711195772 / 8411012380
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

