भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को ओडिशा के दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरान व आकाशीय मार्ग से तूफान प्रभावित इलाकों का वह निरीक्षण करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को प्रधानमंत्री भुवनेश्वर पहुंचकर तूफान के कारण हुए नुकसान के संबंध में समीक्षा करेंगे. इसके बाद आकाश मार्ग से विशेष रुप से क्षतिग्रस्त होने वाले बालेश्वर व भद्रक जिले को देखेंगे. इसके अलावा व पश्चिम बंगाल का भी दौरा करेंगे.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2020/12/modi-1.jpg)