-
राहत और बचाव कार्य के लिए ओडिशा रेड क्रॉस को समस्त सहायता दी जाएगी -धर्मेंद्र प्रधान
भुवनेश्वर. समुद्री तूफान यश को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज ओडिशा के राज्यपाल तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के ओडिशा शाखा के अध्यक्ष प्रो गणेशीलाल के साथ बात की. उन्होंने इस अवसर पर ओडिशा रेड क्रॉस को सभी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि तूफान द्वारा प्रभावित होने वाले सभी जिलों के लोगों के लिए राहत व सहायता प्रदान करने के लिए रेडक्रॉस तैयार है. राहत और बचाव कार्य के लिए ओडिशा रेड क्रास को सभी प्रकार की सहायता दी जाएगी.
उन्होंने तूफान को लेकर राज्य की जनता अधिक सुरक्षित रखने के लिए सतर्क रहने की अपील की.
उन्होंने कहा कि लोगों को प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों का अनुपालन करना चाहिए.