-
अतिरिक्त पीएसए प्लांट स्थापना को लेकर केंद्रीय मंत्री ने किया ट्वीट
भुवनेश्वर. पीएम केयर्स फंड से ओडिशा में और आठ जिलों में पीएसी मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जायेगी. इसे अनुमोदन देने के कारण केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को धन्यवाद दिया है. प्रधान ने कहा है कि इस कदम से अनेक लोगों का के अमूल्य जीवन की रक्षा की जा सकेगी. प्रधान ने कहा कि राज्य में बालेश्वर, भद्रक, बलांगीर, देवगढ़, झारसुगुड़ा, कोरापुट, नयागढ़ जिले में डीआरडीओ द्वारा पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जाएगी. राज्य के प्रत्येक जिले में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना करने के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा अनुरोध किए जाने के बाद गजपति, गंजाम, जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा एवं रायगड़ा जिले में प्लांट स्थापना के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दिया है.