भुवनेश्वर. चक्रवात यश से राज्य के 4 जिले सर्वाधिक प्रभावित होंगे. आईएमडी के महानिदेशक डा मृत्युंजय महापात्र ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तूफान के प्रभाव में उत्तर ओडिशा के जिलों में भारी बारिश होने के साथ-साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. बालेश्वर, जगतसिंहपुर, भद्रक व केंद्रापड़ा जिला सर्वाधिक प्रभावित होंगे. इन जिलों में कुछ स्थानों पर अति भीषण बारिश हो सकती है. इसके अलावा जाजपुर, मयूरभंज कटक, खुर्दा व पुरी जिले में प्रबल से अति प्रबल बारिश होने की संभावना है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 तारीख की शाम से उत्तर ओडिशा के तटीय जिले जिले व पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों के साथ-साथ दक्षिण ओडिशा के जिलों में सामान्य से मध्यम बारिश होगी. 26 को उत्तर ओडिशा के जिले में सर्वाधिक बारिश होगी और कुछ स्थानों पर अति प्रबल बारिश होगी. कुछ स्थानों पर 20 सेंटीमीटर से भी अधिक बारिश हो सकती है. 24 तारीख की शाम के बाद ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में प्रति घंटा 40 से 50 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं बहेंगी व धीरे-धीरे बढ़ेंगी. तूफान के लैंडफॉल करते समय हवा की गति 155 से 165 किलोमीटर रह सकती है. कुछ स्थानों पर यह 185 किलोमीटर तक हो सकती है. इस कारण बड़े-बड़े पेड़ उखड़ने की संभावना है. कच्चे मकान, एजबस्टस से बने घरों के टूटने की संभावना है. बिजली के खंभे भी प्रभावित होंगे.