Home / National / कोरोनाः दुनिया के कई देशों से राहत के संकेत

कोरोनाः दुनिया के कई देशों से राहत के संकेत

वाशिंगटन। भारत में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण में बेतहाशा बढ़ोतरी के बीच दुनिया के दूसरे कई देशों में कोविद प्रतिबंधों से छूट दी जा रही है। कोरोना संक्रमण के मामले कम होने से उन देशों से राहत की खबरें आने लगी हैं। अब इन देशों में में सख्त पाबंदियों को कम किया जा रहा है। अमेरिका के बाद अब इराक, तुर्की, थाईलैंड जैसे देशों में भी कई तरह के प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं।
अमेरिका में जिनको भी कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी है, उनको मास्क लगाने से राहत दे दी गयी है। इसके साथ ही देश के 18 राज्यों और कई बड़े उद्योगों ने अपने लोगों के लिए मास्क की अनिवार्यता को समाप्त करने का फैसला किया है। इससे पहले इजरायल में आम जनता को कुछ दिनों पहले मास्क लगाने से मुक्त कर दिया गया था। इसके अलावा इराक, तुर्की, थाईलैंड में भी प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं। पड़ोसी देश बांग्लादेश और पाकिस्तान से भी संक्रमण नियंत्रण की खबरें आ रही हैं।
अमेरिका में कुछ दिनों पहले वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों को मास्क की अनिवार्यता से छूट का फैसला कई राज्यों ने लागू भी कर दिया है। हालांकि कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी जैसे राज्य अभी सावधानी के साथ आगे बढ़ेंगे। वहां अभी स्कूली छात्रों में वैक्सीन लगाने का काम पूरा नहीं हुआ है।
ब्रिटेन में 14 जून से सभी पाबंदियों को हटाने का फैसला अब प्रधान मंत्री लेंगे। स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकाक ने कहा कि महामारी नियंत्रण में है। उन्होंने यह भी कहा है कि वैक्सीन भारतीय वेरिएंट पर भी कारगर है।
बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई। मार्च के बाद पहली बार यह गिरावट दर्ज की गई है। 24 घंटे में कोरोना के 261 यानी साल में सबसे कम मामले दर्ज हुए हैं। अभी यहां स्कूल 28 मई तक बंद रहेंगे।
पाकिस्तान में भी कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। ईद पर भी मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। अब सरकार पाबंदी में ढील देने पर विचार कर रही है। रात आठ बजे तक बाजार खोलने की भी अनुमति दे दी गई है।
थाईलैंड में भी राहत दी गई है। बैंकाक में सोमवार से 25 फीसद क्षमता के साथ रात 9 बजे तक रेस्टोरेंट खोले जा रहे हैं।
इराकी सरकार ने दस दिन लॉकडाउन की योजना को स्थगित कर दिया है। इसके स्थान पर आंशिक क‌र्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है।
तुर्की ने भी अपने यहां पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया है। सोमवार से दिन में आने-जाने में कोई रोक नहीं रहेगी। रात्रि का कर्फ्यू जारी रहेगा। यहां पर ढाई सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया था।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, भंडारे में श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद

प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच दिग्‍गज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *