-
केंद्रीय मंत्री प्रताप षाड़ंगी ने मुख्यमंत्री नवीन को लिखा पत्र
भुवनेश्वर. बालेश्वर में डीआरडीओ की ओर से एक ऑक्सीजन बेड व आईसीयू बेड वाले कोविद केयर अस्पताल की स्थापना करने के लिए राज्य सरकार केंद्रीय प्रतिरक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजे. केंद्रीय मंत्री प्रताप षाड़ंगी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है.
षाड़ंगी ने अपने पत्र में कहा कि देश में विभिन्न स्थानों पर कोविद के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस कारण डीआरडीओ इसके खिलाफ लड़ाई में प्रमुख भूमिका ले रही है. देश के विभिन्न स्थानों पर ऑक्सीजन व आईसीयू बेड वाले अस्थायी अस्पतालों का भी निर्माण कर रही है. बालेश्वर में डीआरडीओ का इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज है. आवश्यकता के समय पर डीआरडीओ हमेशा स्थानीय लोगों के साथ खड़ा हुआ है. बालेश्वर में कोविद के मामले लगातार बढ़ने के कारण डीआरडीओ को इस संबंध में प्रस्ताव भेजने के लिए उन्होंने इस पत्र में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
