Home / National / कोरोना संकट को वायुसेना और नौसेना ने माना ‘युद्ध जैसे हालात’

कोरोना संकट को वायुसेना और नौसेना ने माना ‘युद्ध जैसे हालात’

नई दिल्ली। देश को मौजूदा कोविद संकट से उबारने के लिए वायुसेना और नौसेना ने ‘युद्ध जैसे हालात’ मानकर अपनी कोशिशें और तेज कर दी हैं। चिकित्सा और रसद सामग्री का भंडारण करने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। वायुसेना के परिवहन विमानों ने अबतक देश-विदेश की 618 उड़ानें भरी हैं। सोमवार की देर रात तक भारतीय वायुसेना के विमानों ने देश के विभिन्न भागों से 534 घरेलू और 84 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भरी हैं। वायुसेना ने 60 से अधिक विमानों और हेलीकॉप्टरों को ‘कोविद टास्क’ पर लगाया है। भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन को संचालित करने के लिए पालम एयर बेस पर कोविद एयर सपोर्ट मैनेजमेंट सेल बनाया है।
वायुसेना ने अपनी 534 घरेलू उड़ानों में देश के विभिन्न भागों से कुल 6,420 मीट्रिक टन की क्षमता के 336 ऑक्सीजन कंटेनरों, अन्य चिकित्सा आपूर्ति तथा उपकरणों को एयरलिफ्ट किया है। इसमें जामनगर, भोपाल, चंडीगढ़, पानागढ़, इंदौर, रांची, आगरा, जोधपुर, बेगमपेट, भुवनेश्वर, पुणे, सूरत, रायपुर, उदयपुर, मुंबई, लखनऊ, नागपुर, ग्वालियर, विजयवाड़ा, बड़ौदा, दीमापुर और हिंडन आदि शहर शामिल हैं। इसी तरह 84 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 1,407 मीट्रिक टन की क्षमता के 81 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन स्टोरेज कंटेनरों के साथ-साथ 1,252 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर, 705 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ज़ीओलाइट (ऑक्सीजन का कच्चा माल) भी विदेशी मित्र देशों से लाकर भारत पहुंचाया है। यह उपकरण सिंगापुर, दुबई, थाईलैंड, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और इजराइल से खरीदे गए हैं।
इसी तरह भारतीय नौसेना ने कोविद संकट के दौरान ऑपरेशन समुद्र सेतु-II लॉन्च करके 09 जहाजों को तैनात किया है। इसमें आईएनएस तलवार, आईएनएस कोलकाता, आईएनएस ऐरावत, आईएनएस कोच्चि, आईएनएस तबर, आईएनएस त्रिकंद, आईएनएस जलाश्व और आईएनएस शार्दुल को ऑक्सीजन कंटेनर, सिलेंडर, कॉन्सेंट्रेटर्स और संबंधित उपकरण विदेशी मित्र देशों से लाने के लिए तैनात किया है। नौसेना के जहाज आईएनएस ऐरावत, आईएनएस त्रिकंद और आईएनएस कोलकाता सोमवार को मित्र देशों से महत्वपूर्ण कोविद-19 चिकित्सा सामग्री के साथ वापस स्वदेश पहुंच चुके हैं। आईएनएस तलवार 05 मई 2021 को स्वदेश पहुंचा था।

Share this news

About desk

Check Also

नागरिक कर्मियों के सम्मान में नौसेना का 30 दिसंबर को होगा यादगार कार्यक्रम

डॉ. डीएस कोठारी ऑडिटोरियम में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे रक्षा मंत्री नई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *