नई दिल्ली, एक मई यानि शनिवार से 18 साल से ऊपर से लोगों का टीकाकरण शुरू होने वाला है। उसको लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 28 अप्रैल से अबतक कुल 2.45 करोड़ युवाओं ने टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। रोजाना एक करोड़ से ज्यादा युवा रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। 28 अप्रैल को 1.37 करोड़ युवाओं ने कोविन व अन्य प्लैटफार्म पर रजिस्ट्रेशन करवाया था। वही, 29 अप्रैल को 1.04 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
साभार – हिस
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/04/d56809bfc474a0f29c8ca681c157d9450cc50bca6973c4a9957a4e91e390c624_1-650x330.jpg)