Home / National / चार हजार ‘कोविड केयर कोच’ महाराष्ट्र, दिल्ली, मप्र और उप्र में तैनात

चार हजार ‘कोविड केयर कोच’ महाराष्ट्र, दिल्ली, मप्र और उप्र में तैनात

नई दिल्ली, भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 64 हजार बिस्तरों की क्षमता वाले 4 हजार ‘कोविड केयर कोच’ तैनात कर दिये हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में कुल 59 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं।रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ सुनीत शर्मा ने रविवार को कहा कि रेलवे के पास वर्तमान में उपयोग के लिए कुल 4176 ‘कोविड केयर कोच’ उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ पहले से ही कोविड की पहली लहर में मरीजों के आईसोलेशन की जरूरतों को पूरा कर चुके हैं। रेलवे इन रोगियों को खानपान व्यवस्था प्रदान करने और इन कोचों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सभी प्रयास करता है। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे ने गत वर्ष कुल 5601 रेल डिब्बों को कोविड केयर सेंटर के रूप में परिवर्तित किया था। इन कोचों का इस्तेमाल हल्के और मध्यम लक्षणों वाले रोगियों के लिए किया का सकता है। इन कोचों को अब मौजूदा गर्म मौसम की स्थिति को पूरा करने के लिए कूलर और जूट-मैट सहित कई सुविधाओं से लैस किया गया है। एक कोच में 16 बेड की व्यवस्था है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मांग के अनुसार इन कोचों की तैनाती की जा रही है। महाराष्ट्र के नंदुरबार स्टेशन पर 378 बेड के साथ तैनात 21 ‘कोविड केयर कोच’ में इस समय 55 रोगियों को भर्ती किया गया है। दिल्ली में शकूरबस्ती स्टेशन पर 800 बिस्तरों की क्षमता वाले कुल 50 आईसोलेशन कोच उपलब्ध कराये हैं। इनमें वर्तमान में 4 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भी 400 बेड के साथ 25 कोच खड़े हैं हालांकि यहां अभी कोई मरीज भर्ती नहीं है। मध्य प्रदेश के भोपाल स्टेशन पर 640 बेड की क्षमता वाले 40 कोच तैनात किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में वाराणसी, भदोही और फैजाबाद में 10-10 कोविड केयर कोच तैनात किये गये हैं। शर्मा ने बताया कि पंजाब में 50 और जबलपुर में 20 कोच तैनात करने की तैयारी है।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, भंडारे में श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद

प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच दिग्‍गज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *