Home / National / घबराएं नहीं फोन करें, एक कॉल पर मिलेगी सुविधा : आरएसएस

घबराएं नहीं फोन करें, एक कॉल पर मिलेगी सुविधा : आरएसएस

  • उत्तराखंड में 70 चिकित्सकों के नंबर जारी, राज्य के सभी 13 जिलों के लोग ले सकते हैं परामर्श

देहरादून, हमेशा की तरह इस बार भी राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ (आरएसएस) उत्तराखंड प्रांत ने संक्रमण चेन तोड़ने के लिए संकल्प सेवा के भाव को लेकर समाज के लिए मददगार बनकर उतरा है। संघ की ओर से ‘घबराएं नहीं फोन करें’, एक कॉल पर मिलेगी सुविधा को व्यापक स्तर पर प्रारंभ किया गया है। देहरादून सहित प्रदेश के सभी 13 जिलों के लिए 70 चिकित्सक एवं आयुर्वेदिक वैद्यों की सूची, नाम व नंबर के साथ जिलेवार जारी की गई है। इनसे फोन करके चिकित्सीय परामर्श लिया जा सकता है। आरएसएस प्रांत प्रचारक युद्धवीर इसकी निगरानी कर रहे हैं।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक फिर कार्ययोजना बनाकर समाज को राहत पहुंचाने के लिए अपना कर्तव्य निभाने के लिए घरों से निकल पड़े हैं। सरकारी सेवा के इतर संघ ने सभी को राज्यभर में लोगों की चिकित्सीय मदद के लिए युद्धस्तर पर मोर्चा संभालने के लिए उतार दिया है। इससे पहले भी संघ राज्य में केदारनाथ आपदा सहित अन्य मौके पर अपने सेवा से समाज और सरकार के लिए मददगार साबित हुआ है। हाल ही में हरिद्वार कुंभ मेले में यातायात संचालन कर हजारों स्वयंसवेकों ने बेहतरीन अनुशासन के साथ श्रद्धालुओं को सुविधा देने का काम किया। संघ के इस कार्य को हर वर्ग ने खुले मन से प्रशंसा की।
आरएसएस ने राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चेन तोड़ने के लिए कोविड सहायता अभियान के तहत चिकित्सकीय परामर्श के लिए बड़ा पैनल बनाया है। इसमें आरएसएस से जुड़े वरिष्ठ चिकित्सकों से निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श लिया जा सकता है। इस पैनल में कुल 70 चिकित्सक हैं। राज्य के सभी जिलों के अलग-अलग चिकित्सकों का नाम और नंबर जारी किया गया है। इनमें से कुछ चिकित्सक का समय भी तय किया गया है। अधिकांश चिकित्सक से किसी भी समय दूरभाष से परामर्श लिया जा सकता है। संघ संकट के समय समाज में अधिक से अधिक लोगों के सहयोग के लिए अन्य प्लान पर भी काम कर रहा है।
आरएसएस प्रांत प्रचारक युद्धवीर का कहना है कि वर्तमान समय में जनमानस में उचित परामर्श व जागरुकता का अभाव देखने और सुनने को मिल रहा है। इस कारण छोटी-छोटी समस्या के लिए भी लोगों का अस्पतालों में जाना संक्रमण को निमंत्रण देने जैसा है। समाज की आवश्यक्ता और लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए संघ की ओर से घबराएं नहीं फोन करें कोविड सहायता अभियान को प्रारंभ कर दिया गया है। चिकित्सकीय परामर्श के लिए प्रत्येक जिले में चिकित्सकों एवं आयुर्वेदिक वैद्यों की अलग-अलग नाम और नंबर के साथ सूची बनाई गई है। जिससे आप घर बैठे ही चिकित्सकों व अनुभवी वैद्यों से निःशुल्क परामर्श ले सकते हैं।
इन वैद्य और चिकित्सकों से कर सकते हैं संपर्क
जिला देहरादून
वैद्य विनीष गुप्ता-9557431208
वैद्य विनीष गुप्ता-7983532984
वैद्य शिवम-8755975888
वैद्य गिरिराज शर्मा-9456155828
वैद्य सदानंदन थपलियाल-8126706510
जेपी नौटियाल-9410504434
आनंद शरण उनियाल-9412947878
एस डी जोशी-9412079064( 6 से 7 पीएम)
हिमांशु एरन-9837063005 ( सुबह 11 से 2)
विनोद-9415138194 ( दोपहर 12 से 2)
ब्रिजेन्द सिंह-8003996900 सुबह(11से 12)
हरिद्वार
वैद्य अरुण शर्मा-9458128031
वैद्य हेम प्रकाश-9456346242
वैद्य राजीव कुमार-9870761760
वैद्य अभिषेक सक्सेना-9917870983
वैद्य टेक बल्लभ -9897000364
वैद्य एस धीरेंद्र-9412022299
रजनी गुप्ता-7088125777
आर एस धनकर-9997509578
अशंक अरुण-7417422875 ( सुबह 9से 11)
दिनेश धर्मशक्तु-9639369423( शाम 4 से 6)
जिला नैनीताल
वैद्य अनुमेंहा जोशी-9456136474
वैद्य सीमा मधवार-9897696555
वैद्य बी. खुल्लर-7906882649
मीनाक्षी शर्मा-7906125306
भावना जोशी-9458369862
बेला महरा-9411102491
नीलाम्बर भट्ट-9412085777( शाम 4:30 से 6 बजे)
डी. सी.पंत 9927024102( शाम4 से 6 बजे)
रोहित गोयल-9085097377( शाम 6 से 7)
भारत भुवन-9411515337( शाम 5 से 7)
दीपक अग्रवाल- 8375994559 ( दोपहर 1 से 3)
जिला उधमसिंह नगर
वैद्य मुकेश -7088879555
वैद्य मुनीलाल मौर्य-7500663355
महेश जोशी-7579223618
शिखा सेमवाल-8006813585
अनिल दीक्षित-9837159245( शाम 6 से 8 )
अजय अग्रवाल – 9837205432 ( शाम 3 से 5 पीएम)
जिला चमोली
वैद्य पवन सिंह-8979298952
वैद्य हेमंत सिमल्टी -7830317727
वैद्य शिवांगी कुंवर- 7310897172
वैद्य त्रिभुवन-9639066950
कमल कुमार-9690453581
कमद उनियाल-7055127289
जिला रुद्रप्रयाग
वैद्य दीपिका-8279397977
निशा फर्त्याल-9837222997
जिला टिहरी
वैद्य शुशांत मिश्रा-9412022094
वैद्य के.एन. सिलस्वाल-9411166659
वैद्य प्रशांत ममगाई-9410506158
वैद्य अंकित थपलियाल-7895012927
चंचल सिंह-8449448908
रेशमा -9410928087
जिला उत्तरकाशी
वैद्य हेमलता-8650003808
ओ. पी. नौटियाल-9412970394
जिला पौड़ी
वैद्य अतुल सिंह नेगी-97196333319
कमल दुमका-9411591468
जिला पिथौरागढ़
वैद्य राजेश पुनेठा-9756030672
वैद्य विनय त्रिपाठी-9451430300
कार्की-9411117353
आशुतोष जोशी-9412496118
जिला चंपावत
वैद्य एन एस काला -9412037796
ततराड़ी-9412976949
जिला अल्मोड़ा
वैद्य नंदलाल शुक्ला-9452289017
वैद्य बी.के. पाण्डेय-9412094878
अशोक सिंह-9412123167
वीणा -9456391210
जिला बागेश्वर
वैद्य महेंद्र सिंह नेगी-9456762155
हरपाल सिंह-9412340490
प्रमोद चंदोला-9927420789
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

एनएचआरसी ने बिजली का झटका लगने से दो श्रमिकों की मौत को लेकर तमिलनाडु सरकार से मांगा जवाब

नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने त्रिची में बिजली का झटका लगने से दो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *