-
अगले सोमवार सुबह पांच बजे तक बढ़ा कर्फ्यू
नई दिल्ली, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में लगे कर्फ्यू को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इस बात का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि पॉजिटिविटी रेट लगभग 36 से 37 प्रतिशत तक पहुंच गया है। दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी गई। पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई और आज 30 प्रतिशत के नीचे आई है। मैं ये नहीं कह रहा कि कोरोना खत्म हो गया है लेकिन सावधानी के लिए जरूरी है कि कुछ प्रतिबंध लगे रहे। इसलिए दिल्ली में लॉकडाउन को अगले सोमवार सुबह पांच बजे के लिए बढ़ाया जा रहा है।’
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना के मामले घटने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को जारी किए गए आये आंकड़े के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घण्टे के अंदर 357 लोगों की मौत हो गई है। जबकि शुक्रवार को इस वायरस से 348 लोगों की जान गई थी। वहीं इस आपदा से संक्रमित होने वालों की संख्या 24,103 रही । वहीं संक्रमण दर में 32.27 प्रतिशत रही। फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 93080 है।
साभार – हिस